Tuesday, May 2, 2023

Virat kohli vs Gautam Gambhir

Virat and Gambhir fight in yesterday match

यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई।

विस्तार

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए। मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


सार

यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई।
IPL 2023 LSG vs RCB: Gautam Gambhir vs Virat Kohli Fight with Naveen Ul Haq Watch Video

विस्तार

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मैच के दौरान और मैच के बाद दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए। मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक में भिड़ंत हुई। फिर मैच के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह

लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ मामला

दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं। 

Image


Image

अमित मिश्रा और अंपायर से भी कोहली की बहस
नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

TOP10 Player Stats IPL 2023


PLAYERTEAMMATINNRUNSAVGSR4s6s100s50sNOHS
1F du PlessisRCB9946658.25159.59352805184
2Yashasvi JaiswalRR9942847.56159.705618130124
3Devon ConwayCSK9941459.14144.25501305292
4Virat KohliRCB9936445.50137.88341105182
5RD GaikwadCSK9935444.25145.68231902192
6Shubman GillGT9933937.67140.6641603067
7David WarnerDC9930834.22118.4644104065
8Kyle MayersLSG9929733.00158.82262004073
9VR IyerKKR9929632.89148.742416110104
10Jos ButtlerRR9928932.11138.94301003079

Top5 free websites for download movies

CleverGet. Archive.Org. O2tvseries. YTS. AZmovies