Sunday, March 26, 2023

Akanksha Dubey Suicide

Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने वाराणसी में की आत्महत्या, पुलिस को हत्‍या का शक






Akanksha Dubey Self destruction सारनाथ थाना क्षेत्र के बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल सुमेन्द्र रेसीडेंसी में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस मूलरूप से विंध्याचल की रहने वाली थी। एक्ट्रेस की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Akanksha Dubey Self destruction सारनाथ के बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल सुमेन्द्रा के कमरा नंबर 105 में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (25) ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फोरेंसिक टीम कमरे की जांच कर साक्ष्य जुटाने में जुटी है।

भदोही जिले की रहने वाली थी एक्ट्रेस
आकांक्षा दुबे मूलरूप से पर्सिपुर, थाना-चोरी, जिला- भदोही की रहने वाली थी। वर्तमान में बसई, पालघर, नालासोपारा ईस्ट मुम्बई (महाराष्ट्र) में रहती थी। वह लायक फिल्म की शूटिंग के लिए बुद्धा सिटी कालोनी स्थित सुमेन्द्रा होटल के रूम नंबर 205 में 23 मार्च को भोर में 3.15 पहुंची थी। इनके साथ मेकअप आर्टिस्ट राहुल शर्मा, हेयर ड्रेशर रेखा मौर्या व ब्वाय संजय यादव थे।

No comments:

Post a Comment

Top5 free websites for download movies

CleverGet. Archive.Org. O2tvseries. YTS. AZmovies